Add To collaction

भारत की वीरांगनाऐं




आज दिनांक ५.११.२३ को प्रदत्त स्वैच्छिक विषय पर प्रतियोगिता वास्ते मेरी प्रस्तुति:
शीर्षक:भारत की वीरांगनाऐं
भारत की वीरांगनाऐं

वीरांगनाओं जो दी शहादत उसकी बात बताता हूं
मैं अपने भारत देश की गाथा गाता फ़िरता हूं।

बेगम हज़रत महल ने देश की ख़ातिर अपना बलिदान  दिया,
अंग्रेजों से लड़ते-लड़ते शरीर अपना भी त्याग दिया।।

रानी लक्ष्मीबाई ने अंग्रेजों को धूल चटाई थी,
झांसी की रानी से दुर्गम सेना ने मुंह की खायी थी।

इस देश की अद्भुत नारियों की शौर्य कथाएं कहता हूं
मैं अपने भारत देश की गाथा गाता फ़िरता हूं।

दक्षिण की रानी चेनम्मा,दुर्गा भाभी अमर रहें,
दुर्गा देशमुख, झलकारी बाई,वीरांगनाओं की गाथा अमर रहें।

कनकलता,महारानी  तपस्विनी,अवन्तिका बाई ने सहयोग दिया
लक्ष्मी सहगल आदि अनेक वीर नारियों की बात बताता हूं
मैं अपने भारत देश की गाथा गाता फ़िरता हूं।

जौहर की स्त्रियों मे रानी पद्मावती का नाम हुआ।
धोखे से पति राजा जी का कत्ल सरेआम हुआ।

रानी चम्पावतीइ की पुत्री पद्मावती  अति सुन्दर थी ,
आयतआयी अलाउद्दीन की कपट नज़र भी उन पर थी।

छह सौ नारियों ने उस दिन जौहर व्रत का वरण किया,
मुग़ल ख़िलजी की कपट दृष्टि से नारीत्व को आपने बचा लिया

चूंड़ावत की पत्नी हाड़ारानी की बात बताता हूं,
मैं अपने भारत देश की गाथा गाता फ़िरता हूं।

आनन्द कुमार मित्तल, अलीगढ़





   7
5 Comments

Mohammed urooj khan

06-Nov-2023 01:59 PM

👌🏾👌🏾👌🏾👌🏾

Reply

Swati chourasia

06-Nov-2023 07:45 AM

बहुत ही बेहतरीन रचना 👌👌

Reply

Punam verma

06-Nov-2023 07:36 AM

Very nice👍

Reply